भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सोमवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की एकदिवसीय रैंकिंग में जलवा कायम है। बल्लेबाजों की रैकिंग में ”द रन मशीन” कोहली जहां पहले स्थान पर काबिज हैं वहीं ‘हिट मैन’ रोहित दूसरे स्थान पर हैं। उधर ”बूम-बूम” बुमराह गेंदबाजों की सूची में टॉप पर कायम हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली ने नंबर एक और रोहित ने नंबर दो रैंकिंग को मजबूती प्रदान की। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में 183 रन बनाए, जबकि रोहित ने 171 रन बनाए। रोहित ने बेंगलुरू में निर्णायक मैच में 119 रन की शानदार पारी खेली थी।
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैकिंग के अनुसार कोहली के 886 और रोहित के 868 अंक हैं। उनको क्रमश: दो और तीन रेटिंग अंक मिले। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 829 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस 815 अंको के साथ हैं। वहीं पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज 810 अंको के साथ हैं।
दूसरी ओर, एकदिवसीय क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। चोट से उबरकर वापसी करने वाले बुमराह गेंदबाजों की सूची में 764 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। बुमराह के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 737 अंको के साथ दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर 701 अंक के साथ अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा 684 अंको के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 673 अंको के साथ पांचवें स्थान पर है।
ऑलराउंडरों की बात करें तो इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स 304 अंको के साथ पहले स्थान हैं। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चार पायदान के पायदे के साथ दसवें नंबर पर पहुंच गए।