वीरेन सिंह
नई दिल्ली, 08 जनवरी। पहले चांदनी चौक से हनुमान मंदिर को विध्वंस करने और अब वहां से रातो-रात पीपल पेड़ हटा दिए जाने पर दिल्ली भाजपा ने इस पर हमला बोलते हुए इसे आम आदमी पार्टी (आप) की चाल करार दिया है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि गुरुवार रात चांदनी चौक में सदियों पुराना पीपल पेड़ भी काट दिया गया है। जहां पर पहले विध्वंस हनुमान मंदिर स्थित था। इतने पुराने पीपल पेड़ को हटाने से एक बात तो साफ हो गई है कि इन सब के कृत्य के पीछे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का हाथ है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में वृक्ष केवल दिल्ली सरकार काट सकती है। पीपल वृक्ष कटने से यह साफ हो गया है कि यह सब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कराया धरा है। उन्होंने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार आज ही विध्वंस हनुमान मंदिर को दोबारा निर्माण करने का एलान नहीं करती तो वह आंदोलन के लिए तैयार रहे।