अक्टूबर का महीना बहुत खास होता है. इस महीने से सर्दियों और छुट्टियों दोनों की ही शुरुआत हो जाती है. अक्टूबर आते ही लोग घूमने के लिए लोग तरह-तरह के जगहों की तलाश में जुट जाते हैं.

यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही जगहें जहां आप अपने बजट में घूम सकते हैं.
-
1.बीर बिलिंग
पैराग्लाइडिंग के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. हिमाचल के इस छोटे से गांव में सुर्यास्त का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यहां से पठानकोट रेलवे स्टेशन सबसे पास है. अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं तो बैजनाथ तक बस से आ जाएं. बैजनाथ से 30 मिनट में बीर बिलिंग पहुंचा जा सकता है. -
2.लाहौल और स्पीति
हिमाचल प्रदेश अक्टूबर के महीने में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय जगह है. पिन वैली नेशनल पार्क से लेकर ट्रेकिंग तक, यहां घूमने से लेकर एडवेंचर का भी शौक पूरा कर सकते हैं. शिमला रेलवे स्टेशन यहां से बिल्कुल पास है. आप यहां से बस भी ले सकते हैं.3.ऋषिकेश
इसे तीर्थ नगरी के रूप में भी जाना जाता है. ऋषिकेश हिंदुओं के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है. धार्मिक स्थान होने के साथ ही यहां कई तरह की एक्टीविटी भी कराई जाती है जिससे ये जगह परफेक्ट हॉलीडे डेस्टीनेशन बन जाता है. यहां आने की सबसे सही समय अक्टूबर है. अगर आप दिल्ली से बाई रोड सफर करना चाहते हैं तो आपको लगभग 7 घंटे लगेंगे.4.जोधपुर
रंग बिरंगा जोधपुर शहर अक्टूबर में और खूबसूरत लगता है. डेजर्ट सफारी करना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं. यहां घूमने का मन बना रहे हैं तो यकीन मानिए आपकी ट्रिप यादगार रहेगी. दिल्ली, अहमदाबाद, उदयपुर और जयपुर से जोधपुर आसानी से पहुंचा जा सकता है. -
5.बांधवगढ़ नेशनल पार्क
मध्यप्रदेश के उमड़िया जिले में स्थित बांधवगढ़ अभयारण्य बाघों के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा आपको हर तरह के जानवर यहां पर घूमते- फिरते मिल जाएंगे. अक्टूबर में घूमने वाली जगहों में इसे भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. यहां टैक्सी सर्विसेज खूब चलती हैं. यहां से जबलपुर शहर 169 किमी की दूरी पर है.6.पंचमढ़ी
यहां आकर आपको प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यहां की हरियाली और प्राचीन गुफाएं देखकर आप अपनी सारी थकान भूल जाएंगे. यहां खासतौर पर अक्टूबर में पर्यटकों की भारी भीड़ होती है. यहां से बसों की कनेक्टिविटी भी अच्छी है.7.हम्पी
कर्नाटक का हम्पी वर्ल्ड हेरीटेज जगहों में से एक है. हम्पी अपने शानदार मंदिरों और आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है. यहां भी अक्टूबर के महीने में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. हम्पी को भव्य स्थल का केंद्र माना जाता है. हुबली एयरपोर्ट यहां से 143 किमी दूर है. -
8.मैसूर
मैसूर शहर अक्टूबर के महीने में घूमने वाली सबसे ज्यादा जगहों में से एक है. मैसूर में पर्यटकों के लिए बहुत सी जगहें हैं. मैसूर महल से लेकर चामुंडी हिल्स और मकबरा ऑफ टीपू सुल्तान और हैदर अली कुछ खास जगहें हैं. बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां से बहुत पास है.9.वायनाड
अक्टूबर के मौसम में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वायनाड जरूर जाएं. वायनाड में आपको केरल के विभिन्न रंग दिखाई देंगे. वहां के खूबसूरते झरने देखकर आपको कहीं और जाने का मन नहीं करेगा. यहां से कोझिकोड रेलवे स्टेशन सबसे पास है.10.दीघा
पश्चिम बंगाल का सबसे खूबसूरत बीच माना जाने वाला दीघा, कोलकाता के लोगों के लिए फेवरेट वीकेंड गेटवे हो सकता है. यहां समुद्र की लहरें और सैंड बीच आपका मन मोह लेगी. दीघा से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखना अपने आपमें अद्भूत है. दीघा से शहरों के लिए आसानी से बस सेवा उपलब्ध हैं.11.गोवा
गोवा भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है. अगर आप कम बजट में गोवा घूमना चाहते हैं अक्टूबर महीने में ही घूम आए. गोवा खूबसूरत बीच के लिए मशहूर है. दूर-दूर से लोग गोवा के नाइटलाइफ का मजा लेने आते हैं. यहां के चर्च भी पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. डाबोलिम एयरपोर्ट और मडगांव रेलवे स्टेशन यहां से सबसे पास है.आशा हैं हमने ऊपर दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हुए होंगे अगर नहीं तो कृपया कमेन्ट के जरिये हमें बताएं। आज के इतिहास के बारे में और भी जानकारी हो तो वो भी हमें कमेन्ट के जरिये बताये हम इस लेख में जरुर अपडेट करेंगे।