नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया की उन चुनिंदा सेवाओं में शामिल हो गई है, जहां पर ड्राइवर लेस मेट्रो का संचालन होता है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों को इस मौके पर मुबारक दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी दिल्ली तेज़ी से विकास कर रही है।
केजरीवाल ने कहा कि आज से दिल्ली मेट्रो में बिना ड्राइवर के ऑटमैटिक चालित मेट्रो ट्रेन चालू हो गयीं। आज आपकी “दिल्ली मेट्रो” दुनिया के चुनिंदा शहरों में शामिल हो गयी, जहां पर ड्राइवर लेस मेट्रो का संचालन होता है।
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह दिल्लीवासियों के लिए एक और गर्व का दिन है। आज से हम चालक रहित ट्रेन सेवाओं की पेशकश करते हुए दुनिया के 7 प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क में प्रवेश कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली को स्मार्ट, टिकाऊ परिवहन और परिवहन बुनियादी ढांचे के अग्रणी के रूप में जाना जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आज से मजेंटा लाइन पर बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम के बीच बगैर चालक के मेट्रो रफ्तार भरने लगी है।