महानायाक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ की रिलीज डेट बदल गई है। अब यह फिल्म 17 जुलाई को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 24 अप्रैल को रीलीज होने वाली थी। फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ के मेकर्स के अनुरोध के कारण तारिख में बदलाव किया गया है ताकि फिल्म की रिलीज डेट में कोई टकराव न हो। इस बात की जानकारी फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।
उल्लेखनीय है यह पहली बार होगा जब इमरान हाशमी बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। एसे में फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड वकील की भूमिका में हैं, जबकि इमरान हाशमी एक बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी हैं।