यूपी के हमीरपुर जिले में कोरोना की दहशत के चलते पोल्ट्री व्यवसाय गर्त में चला गया है. दुकानदार बीपीएल राशन कार्ड धारकों को फ्री में मुर्गा दे कर लोगों को हैरत में डाल रहे हैं.

आशा हैं हमने ऊपर दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हुए होंगे अगर नहीं तो कृपया कमेन्ट के जरिये हमें बताएं। आज के इतिहास के बारे में और भी जानकारी हो तो वो भी हमें कमेन्ट के जरिये बताये हम इस लेख में जरुर अपडेट करेंगे।
-
आम लोगों को कुल 20 रुपये किलो चिकन बेचा जा रहा है. फ्री में मुर्गा देने के पोस्टर भी
-
-
बता दें कि जिले में बड़ी आबादी वाले राठ कस्बे में कोरोना की मार से मुर्गा व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. आम लोगों ने मुर्गा खाना बन्द कर दिया है जिससे परेशान मुर्गा बेचने वाले दुकानदारों ने गरीबों को फ्री में मुर्गा देने की बात कही है और बाकी लोगों को कुल 20 रुपये किलो मुर्गा बेचकर अपना मुर्गे का स्टॉक खत्म करना शुरू कर दिया है. फ्री ऑफर के चलते मुर्गा खरीदकर खाने में अक्षम गरीब लोगों की लॉटरी ही खुल गयी है और कोरोना उनके लिये वरदान बन गया है.