लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के नए सेना प्रमुख होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवणे को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किया गया है. भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की जगह अब मनोज मुकुंद नरवणे कार्यभार संभालेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे वर्तमान में सेना के उप प्रमुख के रूप में सेवारत हैं.
बता दें कि आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. सितंबर में उप थल सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे सेना की पूर्वी कमान की कमान संभाल रहे थे. पूर्वी कमान भारत की चीन के साथ लगभग 4,000 किलोमीटर की सीमा की देखभाल करती है.
लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और पूर्वी मोर्चे पर इन्फेंट्री ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं. वह श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स का भी हिस्सा थे और तीन साल तक म्यांमार में भी रहे.लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से पासआउट हैं.