एक्ट्रेस मोना सिंह ने शुक्रवार को सात फेरे ले लिए. उन्होंने साउथ के इनवेस्टमेंट बैंकर श्याम गोपालन के साथ पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की.
-
शादी की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. अब उनकी शादी की खूबसूरत इनसाइड फोटोज भी सामने आ चुकी है. इन तस्वीरों में मोना और उनके पति शानदार लग रहे हैं.
-
मोना ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यार, हंसी और एक खुशी भरी जिंदगी.’. श्याम के गले में वरमाला डालते हुए मोना काफी खुश दिखाई दे रही हैं.
-
मोना के दोस्त गौरव गेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की है. इनमें कहीं मोना की मस्ती नजर आ रही है तो कहीं पर बैकसाइड से मोना दुल्हन के लिबास में नजर आईं.
-
लाल ब्राइडल जोड़ा, हाथों में चूड़ा, कलीरें, कुंदन की हेवी जूलरी पहने मोना बेहद खूबसूरत नजर आईं. चेहरे पर प्यारी सी हंसी लिए वे खुश नजर आईं.
-
शादी की रस्मों को निभाते हुए मोना और उनके पति श्याम गोपालन. बता दें श्याम की यह दूसरी शादी है. उनका अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. उन्हें एक दस साल का बेटा भी है.
-
मोना की यह वेडिंग सेरेमनी एक प्राइवेड अफेयर रहा. सेरेमनी में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही इनवाइट किया गया था. पार्टी में रक्क्षंदा खान भी नजर आईं. फ्रेंड्स के साथ पोज देते हुए रक्क्षंदा.
-
शादी के बाद सभी दोस्तों संग मिलकर डांस किया. डांस करते हुए मोना, श्याम, गौरव गेरा और उनके दोस्त.