जारी किया हैं।
फोरम कोर्ट के रीडर स्वतंत्र रावत ने बताया कि हमीरपुर नगर के मांझखोर मुहाल निवासी नेहा गुप्ता पुत्री रमाशंकर गुप्ता ने फोरम कोर्ट में एक वाद दायर किया था। इस मामले में कोर्ट ने 17 मार्च 2015 को
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ को आदेश जारी कर एक माह के अंदर वादिनी को 10 हजार रुपये क्षतिपूर्ति तथा एक हजार रुपये मुकदमा खर्च का दिया
जाये। फोरम ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-1986 की धारा 25/27 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी की थी। फोरम के रीडर ने बताया कि 16 नवम्बर 2015 को आरएन राय पुत्र बीएन राय क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ की ओर से शपथ पत्र,
आपत्ति उनके अधिवक्ता ने यहां दाखिल की थी। और राज्य आयोग में अपील दाखिल करने का समय मांगा गया था। लेकिन फोरम के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया।

उमेश कुमार की पीठ ने इस मामले में गंभीर रुख अख्तियार करते हुये क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया हैं।
गठित कर दी गयी हैं। जिले के चिकासी क्षेत्र की मूल निवासिनी साध्वीं समीक्षा उर्फ अमृता देवी
का काफी समय से झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में महाराणा प्रताप नगर की छोर रहती हैं। उनका मानस कुटीर हैं। इनके गांव में जमीन सम्बन्धी विवाद
चल रहा हैं जिसके लिये साध्वी समीक्षा देवी अपनी कार से बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से मिलने यहां कलेक्ट्रेट आयी थी।
कार में बैठी तो रिवाल्वर व नगदी गायब देख उनके होश उड़ गये।
दी। कोतवाल केपी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। सीओ सदर अनुराग सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। साध्वीं से पूछताछ करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में भी लोगों से पुलिस ने पूछताछ की मगर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने इस घटना का खुलासा करने के लिये स्वाट टीम व पुलिस की अन्य कई टीमें लगायी हैं। इधर सदर कोतवाल ने बताया कि पूछताछ में ड्राईवर ने बताया कि वह दो मिनट के लिये कार लाक कर बाथरूम करने गया था तभी ये घटना हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गयी हैं और पुलिस की सात टीमें भी लगायी गयी हैं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। बता दे कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कलेक्ट्रेट के सभी गेट स्थायी रूप से बंद रहते हैं। मेन गेट और मध्य गेट
पर सुरक्षा के लिये हर समय होमगार्ड के जवान मुस्तैद रहते हैं।
कलेक्ट्रेट परिसर पर भी वाहनों के लिये पार्किंग की जगह निर्धारित हैं जहां सुरक्षा कर्मियों की नजर रहती हैं इसके बाद भी दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट परिसर में इतनी बड़ी वारदात हो गयी।
पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन हमीरपुर के नोडल अधिकारी हैं जिन्होंने थाना कोतवाली व यातायात पुलिस कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
साहब गांव में सदर कोतवाली से उपनिरीक्षक यादव दिन में तीन चार बार भ्रमण पर आते हैं। जब कभी भी यूपी-100 को फोन किया जाता हैं तो तुरन्त टीम यहां
आती हैं। समाजसेवी अनवर खान ने बताया कि मेरापुर गांव बहुत ही शांत श्रेणी में आता हैं। यहां कभी कभार आपसी छोटे विवाद होत हैं जो पुलिस की
तत्परता से निपट भी जाते हैं।
ग्रामीणों से कहा किसी भी तरह की कोई शिकायत हो तो उसे बिना डर के करे।
उस पर एक्शन लिया जायेगा। चौपाल में सीओ सदर अनुराग सिंह, सदर कोतवाल केपी सिंह तथा यातायात प्रभारी अरविन्द मिश्रा समेत अन्य पुलिस के
अधिकारी मौजूद रहे। बता दे कि पिछले माह मेरापुर गांव यमुना नदी की बाढ़ से प्रभावित रहा हैं। तमाम मकान भी नदी में गिर गये थे। हाल में ही
ग्रामीणों से रूबरू हुये हैं।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व सीओ सदर अनुराग सिंह के अलावा जेलर पीके त्रिपाठी मौजूद रहे।
4 – हिन्दुस्तान यूनीलीवर के व्यापारी का शव मिला, लाइसेंसी रिवाल्वर गायब
-लाकर, अलमारी खुली पायी गयी, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख पुलिस घटना की
जांच में जुटी
राठ हमीरपुर | बुधवार को हिन्दुस्तान यूनिलीवर के एक व्यापारी का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।
राठ कस्बे के मुगलपुरा मुहाल निवासी जवाहरलाल अग्रवाल (57) हिन्दुस्तान यूनीलीवर व अन्य प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूटर था। उसका शव संदिग्ध हालत
में घर पर देख परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंच और निरीक्षण करने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक के पुत्र अमित अग्रवाल ने बताया कि पिता के पैर में चोट के निशान पाये गये हैं। उनका लाइसेंसी
रिवाल्वर भी गायब हैं। कमरे में लाकर टूटा पाया गया वहीं अलमारी भी खुली पायी गयी हैं। उसने बताया कि घटना की तहरीर कोतवाली में दे दी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनके फुटेज खंगाले गये है। सीसीटीवी कैमरे में परिजन ही सबसे पहले मौके पर जाते देखे गये हैं।
इसके पहले किसी के आने जाने के फुटेज नहीं हैं।
गयी हैं। लाकर व अलमारी खुली पायी गयी हैं जबकि परिजनों के मुताबिक लाइसेंसी रिवाल्वर भी गायब हैं। कोतवाल ने बताया कि इस मामले की गहरायी
से छानबीन करायी जा रही हैं। जल्द ही इसका खुलासा होगा। इधर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि व्यापारी के शव के पोस्टमार्टम के बाद
जो तथ्य सामने आयेंगे उसकी जांच करायी जायेगी।
नाम कुछ बीघा जमीन यमुना नदी किनारे हैं जहां इस बार यमुना नदी की उफान से फसल बर्बाद हो गयी थी। इसने परिवार के भरण के लिये ई.रिक्शा लिया था
जो गांव से लेकर हमीरपुर तक चलाता था। यहां सौ से अधिक ई-रिक्शा चल रहे हैं। वह दिन भर ईृ-रिक्शा चलाता था लेकिन उसके हाथ सौ रुपये भी नहीं आते
थे। मंगलवार को वह रात में घर पहुंचा तो घर में उसका विवाद हो गया। उसने अपने घर पर पत्थर भी चलाये। बाद में परिजनों के समझाने के बाद वह शांत हो गया था।
बाहर निकला तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया।
मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे पर लटकते शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही की। सदर कोतवाल ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच करायी जा रही हैं।
सालों से दिल्ली में रखे रहा। इस बीच बांदा निवासी रोशनी उसके सम्पर्क में आ गयी। रोशनी के सम्पर्क में आते ही दिलीप कुमार अब शादी करने से मुकर गया हैं।
सुमेरपुर थानाध्यक्ष गिरेन्द्र पाल ङ्क्षसह ने बताया कि दोनों के परिजनों को थाने में बुलवाया गया हैं। आरोपित दिलीप कुमार के खिलाफ कार्यवाही भी
की गयी हैं।
कर दिया। कोटेदारो के हडताल पर चले जाने से प्रतिमाह की 23 तारीख से गोदामो से होने वाली उठान नही शुरू हो सकी।
फेडरेशन ने मांग पत्र सौंपकर मांगे जाने का अनुरोध किया था। परंतु शासन की ओर से कोई कदम नही उठाया गया। प्रांतीय नेतृत्व पर अनिश्चित कालीन
उठान बंदी की घोषणा करके हडताल शुरू कर दी गयी है।
कोटेदारो के हडताल में चले जाने से प्रत्येक माह की 23 तारीख से होने वाली उठान शुरू नही हो सकी। गोदाम प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि कोटेदारो के हडताल में चले जाने से आज से होने वाली उठान शुरू नही हो सकी है। कोटेदारो की हडताल समाप्त होने के बाद ही उठान संभव होगी।
अमर सिंह, मुन्नालाल प्रजापति, कैलाश बाल्मीकि, अरिमर्दन सिंह, अमर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, सत्यनारायण, रामकरन, जयराम निषाद, गनेश
प्रसाद गुप्ता, ओमकार तिवारी आदि तमाम कोटेदार मौजूद रहे।
छीन लिये और भाग गये। सभासद ने घटना से पुलिस को अवगत कराया है।
कस्बे के देवगांव मार्ग में रहने वाला कैलाश 65 वर्ष झोले में रूपये रखकर बाजार से घरेलू सामान लेने जा रहा था। विध्य वासिनी मार्ग में पुलिस के समीप बाइक सवार दो युवको ने वृद्व से झपट्टा मारकर झोला छीन दिया और भाग गये। घटना के प्रत्यक्षदर्शी सभासद राजेश सहारा ने थाने जाकर पुलिस को
अवगत कराया है। पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सदर अस्पताल के लिये रेफर किया गया है।
था। नारायनपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। साथ
ही बाइक चकनाचूर हो गयी है।
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। युवक का पीएचसी में प्राथमिक उपचार करके सदर अस्पताल के लिये भेजा गया है।
रेलवे स्टेशन के बाहर लगे हैण्डपम्प का सामान चोरी
सुमेरपुर-हमीरपुर। बीती रात रेलवे स्टेशन के बाहर लगे जल संस्थान के हैण्डपम्प का सामान अज्ञात चोर खोलकर ले जाने में सफल हो गये है।
रेलवे स्टेशन के बाहर बाउण्ड्रीवाल के समीप जलसंस्थान ने हैण्डपम्प लगा रखा था। यह हैण्डपम्प कुछ दिनो से खराब था। नगर पंचायत द्वारा खराब
हैण्डपम्पो की करायी गयी नम्बरिंग में 14/19 नम्बर का इस हैण्डपम्प को दिया गया था। बीती रात अज्ञात चोर इस हैण्डपम्प के पाइप, मशीन आदि सामान
खोलकर चोरी कर ले गये है। सुबह घटना का पता चलने पर लोगो ने जलसंस्थान के साथ नगर पंचायत को अवगत कराया है। दोनो विभागो ने विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। रेलवे स्टेशन के बाहर दुकानदार राजकुमार चौरसिया, बाबू गुप्ता आदि ने बताया कि इस हैण्डपम्प से दूर दराज से आने वाले यात्रियो के साथ हार खेत को जाने वो लोगो को पानी मुहैया होता था।
10 – नशे से दूर रहकर शिक्षा को बढावा दे समाज: गुरदीप महाराज
ने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाये और सभी को शिक्षित बनाकर जागरूक करने का प्रयास करें।
क्योकि शिक्षा से ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। इसके बाद विशाल भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में श्रवण कुमार, अमरीश वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, डा. जीतेन्द्र सागर, बाबू गौतम, डा. श्रीपाल प्रभाकर, दशरथ वर्मा, सीताराम वर्मा, वनवारीलाल, चन्द्रपाल, सभासद देवेन्द्र कुमार वर्मा, स्वामीदीन वर्मा, नत्थू वर्मा, शिक्षक सीताराम वर्मा ने सहयोग किया।
जुएं के फड़ में छापा, 1.40 लाख की नकदी बरामद
मौदहा हमीरपुर। दीपावली का त्योहार करीब आते ही जुए के फड गुलजार होना शुरू हो चुके हैं कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में जुआरियों का जाल अपनी मजबूती से बिछता जा रहा है।लेकिन वहीं कोतवाली प्रभारी विक्रमाजीत सिंह ने भी जुआरियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है।क्योंकि जुए में पकडी जाने वाली भारी रकम मे कोतवाली पुलिस भी खूब हाथ साफ कर रही है।