बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के एपिसोड में कर्मवीर कंटेस्टेंट के साथ पहुंची थीं. शो पर अमिताभ बच्चन के साथ उनकी मजेदार बातचीत चल रही थी और फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते सोनाक्षी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं. अब सोनाक्षी को थक हारकर ट्विटर पर इसके बारे में लिखना पड़ा है.
दरअसल कौन बनेगा करोड़पति पर 80 हजार रुपये के लिए अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. इसके जवाब में सोनाक्षी ने सीता कहा और फिर श्योर नहीं होने के चलते इस सवाल पर लाइफलाइन्स ले लीं. हैरत की बात ये भी है कि सोनाक्षी के परिवार के सभी सदस्यों के घर का नाम रामायण है, उनके पिता-चाचा का नाम रामायण के चरित्रों पर हैं. उनके भाई का नाम लव-कुश है. ऐसे में उन्हें ये ये नहीं पता हो कि हनुमान किसके लिए संजीवनी लाए थे, ये बात फैंस को हजम नहीं हुई.